Ladli Behna Yojana 26th installment Date 2025: Check Payment Status at cmladlibahna.mp.gov.in

WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लड़की बहिन योजना शुरु की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओ को 1250 रूपये की राशि हर महीने प्रदान की जाएगी। तथा त्योहारों के समय राज्य सरकार कभी कभी लाड़ली बहना की धनराशि बढाकर भी मुहैया कराई जाएगी। राज्य की जिन महिलाओ ने लाड़ली बहना योजना 25वी क़िस्त के लिए आवेदन किया था उन सभी महिलाओ को अब बड़ा बेसब्री से Ladli Behna Yojana 26th installment Date का इंतज़ार है। यदि आप भी लड़की बहना योजना 26वी क़िस्त से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आर्टिकल अंत तक आवश्यक पढ़े।

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date

लड़की बहिन योजना की प्रत्येक क़िस्त हर महीने की 10 तारीख को हस्तांरित कर दी जाती है लेकिन पिछली दो तीन किस्ते महीने के मध्य में भेजी गई है। इसलिए लाड़ली बहना योजना की 26 वी क़िस्त भी अगस्त के बिच माह में प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ऑफिसियल एक्स अकॉउंट से ट्वीट करके राज्य की सभी बहनो को यह सुचना प्रदान की गई है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अबके लाड़ली बहना योजना में काफी फेर बदल होने वाली है। इसलिए ही अबके सभी महिलाओ के बैंक खाते में 26 वी क़िस्त अगस्त के माह में प्रदान की जाएगी।

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date-Overview

स्कीममुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
शुरू किया गयापूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा
सहायता राशि1250
क़िस्त संख्या26वीं
26वीं क़िस्त डेट10-15 जुलाई 2025
पेमेंट मोडऑनलाइन
राज्यमध्यप्रदेश
आधिकारिक वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

Ladli Behna Yojana 26th Installment- कब आएगी ?

लाड़ली बहना योजना की सभी किस्ते हर महीने की 10 तारीख को महिलाओ के बैंक खाते में हस्तांरित की जाती थी लेकिन किसी कारणवंश जुलाई महीने की किस्ते सभी महिलाओ के बैंक खाते में हस्तांरित नहीं की गई है। लेकिन अब यह सभी किस्ते महीने के माह में ही भेजी जाएँगी लाड़ली बहना योजना 26वीं क़िस्त का इंतजार प्रदेश की कुल 1.27 करोड़ बहनो को है, जिसका भुगतान राज्य सरकार करने जा रही है, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार लाड़ली बहना योजना 26वीं क़िस्त 10-15 जुलाई के बीच में सभी पात्र बहनो के बैंक खाते में हस्तांरित होने वाली थी। लेकिन रक्षाबंध के अवसर पर सभी महिलाओ के बैंक खाते में 1500 रूपए की राशि हस्तांरित की जाएगी।

यह भी पढ़े :- Ladki Bahin Yojana Online Apply

Ladli Behna Yojana Last 7th Kist Date- (अंतिम 7 किस्तों की तिथि)

Installment Date
19वीं क़िस्त डेट10 दिसंबर 2024
20वीं क़िस्त डेट12 जनवरी 2025
21वीं क़िस्त डेट10 फरवरी 2025
22वीं क़िस्त डेट08 मार्च 2025
23वीं क़िस्त डेट16 अप्रैल 2025
24वीं क़िस्त डेट15 मई 2025
25वीं क़िस्त डेट16 जून 2025
26वीं क़िस्त डेटNil

Ladli Behna Yojana 26th Installment Payment Status- कैसे चेक करे ?

  • आवेदक महिला को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको अब इस होम पेज पर भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर समग्र आईडी दर्ज करनी होगी।
  • आप अब कैप्चा कोड दर्ज करके आगे बढे के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो जायेगा, जिसे भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने अब पेमेंट स्टेटस खुल कर आ जायेगा।

Ladli Behna Yojana FAQ’S

लाड़ली बहना योजना 26 क़िस्त कब आएगी ?

लाड़ली बहना योजना 26वीं क़िस्त 10–15 जुलाई के बीच में भेजी जाएगी।

लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस कैसे देखे ?

लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov..in पर आ जाये।

Leave a Comment