pmfby.gov.in | MP Fasal Bima Yojana List, जिलावार सूचि पीडीएफ डाउनलोड करे 2025

WhatsApp Group Join Now

MP Fasal Bima List :- मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची जारी कर दी गई है यदि आप भी फसल बीमा लिस्ट देखना चाहते हो तो आपको हम अपने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी अवगत कराएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से इस सूचि में अपना नाम देख सकते हो इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा उन सभी पात्र किसानो को वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी जो प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों के कारण फसल के नुकसान से पीड़ित हैं तथा इस योजना के माध्यम से पीड़ित किसानो को ख़रीफ़ फसलों के लिए बीमा राशि का 2%, रबी फसलों के लिए बीमा राशि का 1.5%, वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए बीमा राशि का 5% आदि के हिसाब भुकतान किया जायेगा।

MP Fasal Bima List 2025 क्या है

इस योजना का संचालन किसानो को खेती से सम्बंधित विभिन जोखिमों के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए एमपी फसल बीमा योजना का सुभारम्भं किया गया है इस योजना के माध्यम से जोखिमों जैसे सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि और कीट हमलों जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ अन्य अप्रत्याशित घटनाओ को शामिल किया गया है जो फसल की पैदावार और कृषि उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है |

फसल बीमा लिस्ट का उद्देश्य

फसल बीमा योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य फसल ख़राब होने की स्थिति में किसानों को वित्तिय सहायता प्रदान करना है इससे यह सुनिश्चित होता है की किसानो को घाटे का पूरा बोझ नहीं उठाना पड़ेगा और इसी के साथ अगली फसल में निवेश कर सकेंगे यह स्थिरता उनकी आजीविका बनाए रखने और ग्रामीण गरीबी की घटनाओं को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।

मुख्य तथ्य फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची मध्य प्रदेश

योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
इसके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थीकिसान
योजना आरम्भ तिथि13 जनवरी 2016
फसल बीमा उद्देश्यफसल हानि या क्षति से पीड़ित किसानों को बीमा प्रदान करना
फसल बीमा आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmfby.gov.in/

पात्रता मापतण्ड

  • आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसी सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए।
  • किसान के पास अपनी ज़मीन होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए और यह खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

पीएमएफबीवाई के तहत प्रदान की जाने वाली राशि

कोरप्रीमियम राशि
सूरजमुखी17849.89 रुपये प्रति एकड़
सरसों18375.17 रुपये प्रति एकड़
चना13650.06 रुपये प्रति एकड़
जौ17849.89 रुपये प्रति एकड़
927300.12 रुपये प्रति एकड़
कपी34650.02 रुपये प्रति एकड़
बाजरा16799.33 रुपये प्रति एकड़
मक्का17849.89 रुपये प्रति एकड़
धान35699.78 रुपये प्रति एकड़

पीएमएफबीवाई योजना 2025 में फसलें और प्रीमियम

फसलों के प्रकारकिसान द्वारा देय बीमा राशि का प्रतिशत
वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलें5%
रबी1.5%
ख़रीफ़2.0%

पीएमएफबीवाई फसल बीमा प्रीमियम किसानों का अंशदान

पीएमएफबीवाई गतिविधि कैलेंडर

गतिविधि कैलेंडरख़रीफ़रबी
ऋणग्रस्त किसानों के लिए ऋण हेतु अनिवार्य आधारअप्रैल से जुलाईअक्टूबर से दिसंबर
किसानों के लिए ‘कट ऑफ डेट’ (ऋणदाता और गैर-ऋणदाता)31 जुलाई31 दिसंबर
उपयोजित डेटा प्राप्त करने के लिए कटऑफ की तारीखपिछली कटाई के एक महीने के भीतरपिछली कटाई के एक महीने के भीतर

जरुरी दस्तावेज

  • जमीन के कागज़ात
  • फसल बुआई की तारीख़
  • आवेदन फॉर्म
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य दस्तावेज

pmfby.gov.in | PM Fasal Bima Yojana ऑनलाइन चेक करे

  • आवेदनकर्ता को फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची मध्य प्रदेश ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Farmer Corner का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा
  • फार्मर कार्नर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Login For Farmer का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा तथा उसके बाद Request For OTP पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने अब एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको आधार कार्ड नंबर माँगा जायगा जिसको दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा तथा फिर Request for OTP पर क्लिक करना होगा।
  • इसी के साथ आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको दर्ज करना होगा तथा अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने अब एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आप फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची मध्य प्रदेश सूचि देख सकते हो।
  • इस तरह आप फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची मध्य प्रदेश ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सूची 2025 डाउनलोड करने के चरण

  • आवेदक को सबसे पहले PMFBY वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पीएमएफबीवाई सूची जांचें के विलल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें, अपने विवरण की समीक्षा करें और सूची देखने और डाउनलोड करने के लिए “सबमिट” दबाएं।

मध्य प्रदेश फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2025

आगरखरगोन
अलीराजपुरमंडला
अनूपपुरमंदसौर
अशोकनगरमुरैना
बड़वानीनरसिंहपुर
बालाघाटनीमच
बैतूलपन्ना
भिंडरायसेन
भोपालराजगढ़
बुरहानपुररतलाम
छतरपुररीवा
छिंदवाड़ासागर
दमोहसतना
दतियासीहोर
देवाससिवनी
धाारशहडोल
डिंडोरीशाजापुर
गुनाश्योपुर
ग्वालियरश्योपुर
हरदासीधी
होशंगाबादसिंगरोली
इंदौरटीकमगढ़
जबलपुरउज्जैन
झाबुआउमरिया
कटनीविदिशा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

एमपी फसल बीमा लाभार्थी सूची 2025 पीडीएफ कब जारी होगी

एमपी फसल बीमा लाभार्थी सूची 12 फरवरी 2022 को उपलब्ध है।

एमपी फसल बीमा सूची पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें

आप एमपी फसल बीमा सूची वेबसाइट www.pmfby.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment